Lakhimpur Case में UP सरकार को 'Supreme' फटकार | मास्टर स्ट्रोक
आंदोलन, प्रदर्शन, हिंसा, राजनीति से होता हुआ लखीमपुर कांड का मामला आज देश की सबसे बड़ी अदालत में भी पहुंच गया. अदालत के रूख से उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव और बढ़ गया है. अब यूपी सरकार दो मोर्चों पर घिर गई है, एक तरफ अदालत की फटकार है, तो दूसरी ओर विपक्ष का वार. लखीमपुर पर शुरू से ही योगी सरकार पर दबाव बना रही कांग्रेस ने आज एक नया दांव चला. काफी दिनों से अपनी ही पार्टी के लिए मुसीबत बने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाने के लिए लखीमपुर पहुंच गए. पूरे लाव लश्कर के साथ लखीमपुर पहुंचे सिद्धु ने एक नया दांव चला और वो भूख हड़ताल पर बैठ गए. लेकिन हैरानी की बात ये कि भूख हड़ताल के साथ ही उन्होंने मौन व्रत भी रखने का ऐलान कर दिया. अब सिद्धू जैसा नेता अगर मौन व्रत पर बैठ जाए, तो हैरानी होगी है, बहरहाल सिद्धू ने ये कहकर मौन लिया है कि जब तक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का इस्तीफा और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं होती, वो अपना भूख हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे.