कई दिनों से चल रहा हंगामा आज Lok Sabha में OBC vote bank के नाम पर थम गया? | मास्टर स्ट्रोक
मॉनसून सत्र जब से शुरू हुआ है...तब से रोज़ संसद के दोनों सदनों में हंगामा हो रहा है...लेकिन आज मामला कुछ अलग था...। राज्यसभा में तो जमकर हंगामा हुआ...। विपक्षी सांसदों ने सभापति की तरफ रुल बुक फेंकी...वेल में आकर खूब बवाल काटा...लेकिन लोकसभा में माहौल बिल्कुल शांत था...। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोकसभा में ओबीसी आरक्षण से जुड़े संशोधन बिल पर चर्चा होनी थी...और चूंकि आने वाले वक्त में कई राज्यों में चुनाव होने हैं...इसलिए कोई भी दल OBC समुदाय को नाराज नहीं करना चाहता था...। लोकसभा में ओबीसी बिल पास हो गया...जिसके समर्थन में 385 वोट पड़े...जबकि विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा...। इसका मतलब ये हुआ कि अब राज्य सरकारें अपने-अपने मुताबिक अपने राज्य में ओबीसी लिस्ट तैयार करेंगे...। लेकिन सवाल सिर्फ बिल पास होने का नहीं है...सवाल ये है कि हमें ये समझना चाहिए कि जब मामला वोटबैंक का हो..तो कैसे वही दल मुंह पर उंगली रखकर बैठ जाते हैं, जो रोज हंगामा करते हैं...। आज की हमारी कवरस्टोरी इस सियासत को सामने रखती है...जो सहूलियत के हिसाब से वक्त-वक्त पर बदल जाती है...।