Uddhav Thackeray ने फिर छेड़ा 'हिंदुत्व' राग, Devendra Fadnavis को लिया निशाने पर
ABP News Bureau
Updated at:
02 Dec 2019 11:25 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को फिर से हिंदुत्व की याद आ गई है... ये राजनीति है औऱ राजनीति में सब चलता है... दशकों पुराने दोस्त दुश्मन बन जाते हैं... और विचाराधारा बदल जाया करती है... बस मौके की बात है. उद्धव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि फडणवीस आपसे हमने 5 साल तक खूब सीखा. आप दोस्त थे, ये मैंने किसी से छुपाया नहीं... हमारे बीच दोस्ती थी, हिंदुत्व था, पर अपने दिए हुए शब्द वचन का पालन भी हिंदुत्व है.