Maharashtra में बाढ़ से भीषण तबाही, देखिये सतारा और सांगली से ग्राउंड रिपोर्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश भर में बाढ़-बारिश ने भीषण कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में अलग अलग जगहों पर हुए हादसों में 112 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।पहली तस्वीर में महाराष्ट्र में बाढ-बारिश की वजह से आई तबाही की कहानी बयां कर रही हैं। सबसे दर्दनाक तस्वीरें आईं रायगड के तलिये गांव से। यहां पहाड़ के मलबे में कई घर दब गए. 40 लोगों के शव अब तक मलबे से निकाले गए हैं. 50 और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। बर्बादी के बीच सेना लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया जा रहा है।एमपी में भी हालात खराब हैं। कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. रतलाम में मंदिर प्रांगण में पानी ऐसा गिरता दिखा मानो यहां झरना बह रहा है। कटनी में उफनती नदी पार करने की जिद में लोग अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं डर रहे। कर्नाटक के हावेरी में बिजली विभाग कर्मी ने बाढ़ के बीच अपनी जान को खतरे में डालकर गांव को रोशन करने की जिद ठान ली।