'हमारे काम में 100 कमियां हो सकती हैं, लेकिन हमारी नियत में आपको कमी नजर नहीं आएगी'- Arvind Kejriwal
एबीपी न्यूज़
Updated at:
10 Jun 2020 01:16 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों पर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आदेश को दोहराते हुए कहा है कि अब दिल्ली के अस्पताल में सबका इलाज होगा.
केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में एक चुनी हुई सराकर के फैसले पलटे गए. अब केंद्र ने फैसला ले लिया है, तो यह समय असहमति का नहीं है. उपराज्यपाल के आदेश को ही लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार से कोई झगड़ा नहीं करना है. दिल्ली में अब सब का इलाज होगा. यहां 50 प्रतिशत बाहर के लोग इलाज कराते हैं. सभी के लिए कुल डेढ़ लाख बेड की ज़रूरत होगी. 31 जुलाई तक डेढ़ लाख बेड चाहिए होंगे.'' उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम और हॉल को कोरोना के लिए तैयार किया जाएगा. हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं होगी. पड़ोसी राज्य भी अपने-अपने राज्यों में उचित व्यवस्था करें.
केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में एक चुनी हुई सराकर के फैसले पलटे गए. अब केंद्र ने फैसला ले लिया है, तो यह समय असहमति का नहीं है. उपराज्यपाल के आदेश को ही लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार से कोई झगड़ा नहीं करना है. दिल्ली में अब सब का इलाज होगा. यहां 50 प्रतिशत बाहर के लोग इलाज कराते हैं. सभी के लिए कुल डेढ़ लाख बेड की ज़रूरत होगी. 31 जुलाई तक डेढ़ लाख बेड चाहिए होंगे.'' उन्होंने आगे कहा कि स्टेडियम और हॉल को कोरोना के लिए तैयार किया जाएगा. हमारी कोशिशों में कोई कमी नहीं होगी. पड़ोसी राज्य भी अपने-अपने राज्यों में उचित व्यवस्था करें.