Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
Mallikarjun Kharge का आरोप, राज्यसभा में विपक्ष के महिला सांसदों से मार्शलों ने किया दुर्व्यवहार
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज राज्यसभा में ओबीसी आरक्षण संशोधन बिल पास होने के तुरंत बाद...जैसे ही सरकार ने साधारण बीमा कारोबार संशोधन विधेयक पेश किया...विपक्षी सांसद वेल में उतर आए...। विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़ कर उपसभापति के आसन की तरफ फेंका...। विपक्षी सांसदों के बर्ताव पर सदन में मौजूद मार्शलों और कर्मचारियों ने उनको रोकने की कोशिश की...। इसके बाद मामला और बढ़ गया...। हाथापाई की नौबत आ गई...। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमारी महिला सांसद के साथ मार्शलों ने बदसलूकी की...। पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्षी सांसदों ने इस प्रदर्शन के दौरान एक महिला स्टाफ़ का गला घोंटने की कोशिश की...जिसके बाद ये बवाल हुआ...। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी कहा कि मार्शल्स के साथ खींचतान की गई...। जैसे ही ये बवाल बढ़ा...पूरे विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष इसको लोकतंत्र के लिए एक काला दिन बता रहा है...। आरोप ये लगाया जा रहा है कि सरकार ने विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की...। सरकार और विपक्ष...दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं...। सबसे पहले सुनिए कि एकदूसरे पर क्या आरोप लगाए गए...।