Minto Bridge Case: 'Corona की वजह से सफाई में देरी हुई..CM खुद मामले को मॉनीटर कर रहे'-Raghav Chadha
अंजलि सिंह
Updated at:
19 Jul 2020 04:36 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मिंटो ब्रिज घटना पर एबीपी न्यूज से बातचीत में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि
ये एक दुखद घटना है, एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. आम आदमी पार्टी के आने से पहले पूरी दिल्ली जलमग्न हो जाती थी... दिल्ली मे नगर निगम भी नालों की सफाई कराती है और दिल्ली सरकार भी... जो साफ सफाई मार्च में हो जानी चाहिए थी कोरोना के चलते उसमें देरी हुई. मिंटो ब्रिज की घटना का मुख्यमंत्री खुद मॉनिटर कर रहे हैं. ये राजनीति का समय नहीं है, लेकिन आपको बता दूं कि वो पूरा इलाका NDMC के अधीन आता है. वहीं पास में बीजेपी के आलीशान कार्यालय के कंस्ट्रक्शन चल रहा है जिसके चलते तमाम ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक है. बीजेपी को लगता है हमें गाली देने से उनके नाले साफ हो जाएंगे तो दें हमे गाली.
अन्ना नगर झुग्गियों की घटना पर राघव ने कहा कि ये पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. DUSIB के अफसरों को वहां भेजा गया है... हर सम्भव प्रयास करेंगे कि वहां के लोगों का Rehablitation हो सके.
ये एक दुखद घटना है, एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. आम आदमी पार्टी के आने से पहले पूरी दिल्ली जलमग्न हो जाती थी... दिल्ली मे नगर निगम भी नालों की सफाई कराती है और दिल्ली सरकार भी... जो साफ सफाई मार्च में हो जानी चाहिए थी कोरोना के चलते उसमें देरी हुई. मिंटो ब्रिज की घटना का मुख्यमंत्री खुद मॉनिटर कर रहे हैं. ये राजनीति का समय नहीं है, लेकिन आपको बता दूं कि वो पूरा इलाका NDMC के अधीन आता है. वहीं पास में बीजेपी के आलीशान कार्यालय के कंस्ट्रक्शन चल रहा है जिसके चलते तमाम ड्रेनेज सिस्टम ब्लॉक है. बीजेपी को लगता है हमें गाली देने से उनके नाले साफ हो जाएंगे तो दें हमे गाली.
अन्ना नगर झुग्गियों की घटना पर राघव ने कहा कि ये पूरा मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है. DUSIB के अफसरों को वहां भेजा गया है... हर सम्भव प्रयास करेंगे कि वहां के लोगों का Rehablitation हो सके.