Nitin Gadkari बोले- Shiv Sena, NCP और Congress की सरकार टिकेगी नहीं, ये अवसरवाद का अलायंस
ABP News Bureau
Updated at:
22 Nov 2019 06:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बनने जा रही सरकार पर कहा कि ये ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.
नितिन गडकरी ने कहा, ‘’इनमें वैचारिक तालमेल नहीं है. शिवसेना जिस विचारधारा पर चलती है उसका कांग्रेस पूरी तरह विरोध करती है और कांग्रेस जिस विचारों पर चलती है शिवसेना उसका विरोध करती है. एनसीपी भी शिवसेना के विचारों से तालमेल नहीं रखती है. विचारों और सिद्धांतों के आधार पर ये अलायंस नहीं हुई है. ये अपॉरचुनिज्म (अवसरवाद) का अलयांस है. ये टिकेगी नहीं.''
नितिन गडकरी ने कहा, ‘’इनमें वैचारिक तालमेल नहीं है. शिवसेना जिस विचारधारा पर चलती है उसका कांग्रेस पूरी तरह विरोध करती है और कांग्रेस जिस विचारों पर चलती है शिवसेना उसका विरोध करती है. एनसीपी भी शिवसेना के विचारों से तालमेल नहीं रखती है. विचारों और सिद्धांतों के आधार पर ये अलायंस नहीं हुई है. ये अपॉरचुनिज्म (अवसरवाद) का अलयांस है. ये टिकेगी नहीं.''