'मनुवादी व्यवस्था' के खिलाफ नारा लगाने वाली Mayawati को क्यों याद आये ब्राह्मण? | इंडिया चाहता है
ABP News Bureau
Updated at:
07 Sep 2021 09:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनब्बे का दशक था जब 'मनुवादी व्यवस्था' के खिलाफ मायावती का गुस्सा सार्वजनिक मंचों से फूटता था. वक्त बदल गया है....90 के दशक से लेकर अब तक गोमती में काफी पानी बह चुका है और वक्त के साथ तिलक तराजू और तलवार वालों की मुखालफत की सियासत करने वाली मायावती लखनऊ की राजगद्दी पर तिलकधारियों से ही अपना राजतिलक करवाना चाहती है... तभी तो लंबे अरसे के बाद जब मायावती किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आईं तो वो मंच भी ब्राह्मणों का था और बहनजी की जुबान पर जो बोल थे उसमें भी ब्राह्मणों के लिए वादे और इरादे थे