टूलकिट केस में Disha Ravi की गिरफ्तारी पर मचा सियासी गदर । Metro । Full
एबीपी न्यूज़
Updated at:
16 Feb 2021 08:37 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लालकिला हिंसा मामले में टूलकिट बनाने की आरोपी दिशा रवि को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. दिशा रवि को साइबर सेल दफ्तर में रखा गया है जहां उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस पुख्ता सबूतों के साथ दावा कर रही है कि गिरफ्तार दिशा और फरार निकिता और शांतनु का न सिर्फ कनेक्शन खालिस्तान समर्थकों से है, बल्कि उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बदनामं करने की साजिश की पूरी स्क्रिप्ट तैयार की थी, लेकिन इसके बाद भी दिशा की गिरफ्तारी को लेकर सियासत में दो फाड हो गया. कांग्रेस परिवार दिशा के समर्थन है . सियासत के गलियारे में तलवारें निकली तो सड़क पर भी इसका असर दिखा.