Mukhtar Ansari:राजनीति के अंडरवर्ल्ड का सबसे दुर्दांत किरदार,रास्ते में जो आया हमेशा के लिए हटा दिया
फाटक के अंदर जिंदगी, बाहर आए तो मौत. पूर्वांचल में फाटक का बड़ा बोलबाला है.... अगर इस फाटक की पनाह में आए तो मौज. यदि फाटक के सामने आए तो मौत। जिंदगी और मौत का फैसला करने वाला यह फाटक है गाजीपुर के मोहम्मदाबाद युसुफपुर इलाके में मौजूद एक हवेली. बड़े फाटक की वजह से इस हवेली को ही कहा जाता है फाटक... कभी स्वतंत्रता सेनानी और देश के नामचीन कांग्रेस नेता डॉक्टर मुख्तार अहमद अंसारी का घर के रूप में इसकी पहचान थी। यह फाटक एक जमाने में स्वतंत्रता सेनानियों की शरण स्थली था, लेकिन समय बदला और वो खूंखार अपराधियों की पनाहगाह बन गया. इस तरह से ये फाटक खौफ का सबब बन गया....आखिर क्या है आज के फाटक की हकीकत...कैसे पनाहगार फाटक बन गया दहशतगर्दी का बुलंद दरवाजा.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

