Punjab में 'फोन कॉल' से CM Candidate चुनने की AAP की कवायद के Bhagwant Mann के लिए क्या हैं मायने?
ABP News Bureau
Updated at:
13 Jan 2022 01:10 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पिछले कल कहा था की पार्टी अगले हफ्ते अपना मुख्यमंत्री का चेहरा पंजाब में घोषित करेगी। हालांकि उससे पहले पार्टी पंजाब के लोगों से फीडबैक ले रही है की से किसे पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखना चाहते हैं। इसके लिए एक मोबाइल नंबर 70748 70748 दिया गया है जिस पर कॉल कर के beep की आवाज के बाद call करने वाला उस नेता का नाम बोलेगा जिसे वे पार्टी के मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर देखना चाहते हैं । कॉलर जिस नेता का नाम लेता है वो रिकॉर्ड हो जाता है । अरविंद केजरीवाल पंजाब के दो दिन के दौरे पर हैं।