Rahul Gandhi ने Sadhvi Pragya को कहा- 'आतंकवादी'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कह जाने के बाद बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है. साध्वी प्रज्ञा पर आज लोकसभा में जोरदार हंगामा हुआ. कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशना साधा. राहुल गांधी ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर एक्शन होना चाहिए. भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन हैं. प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं, राहुल गांधी ने ट्वीट करके प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी कहा है. राहुल ने लिखा है, ‘’आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया. भारत की संसद के इतिहास में ये एक दुखद दिन है.’