दिल्ली में 'गाल' पर सियासत लाल !
बीजेपी के पूर्व सांसद और कालकाजी विधानसभा सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एकबार फिर दोहराया कि पहले कांग्रेस लालू यादव के बयान को लेकर उनसे माफी मंगवाए. उन्होंने कहा कि साधारण परिवार की महिला क्या महिला नहीं होती और जो करोड़पति खानदान की होती हैं केवल वही महिला होती है. अगर कांग्रेस गलती सुधारेगी तो हम भी सुधार लेंगे. बिधूड़ी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हेमा जी के बारे में कांग्रेस के शासन में मंत्री रहे लालूजी ने जो बयान दिया था, पहले वह माफी मांगें. प्रियंका गांधी एक वीआईपी खानदान से हैं, करोड़पति खानदान की महिला, महिला होती है और जनरल परिवार की हेमा मालिनी महिला नहीं हैं. एक खानदान विशेष से आना वाला राजकुमार होगा. गरीब परिवार की महिला, महिला नहीं, कांग्रेस लालू से माफी मगंवाए.'' पवन खेड़ा पर बिधूड़ी ने लगाए ये आरोप रमेश बिधूड़ी ने आगे पवन खेड़ा पर हमला करते हुए कहा, ''पवन खेड़ा किस तरह की राजनीति करते थे. प्रधानमंत्री के बारे में टिप्पणी को लेकर माफी मांगें. जिस प्रकार की भाषा इस्तेमाल करेंगे तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.''