Oxygen की कमी से मौत न होने के दावे पर सवाल उठाते Delhi के दो परिवारों की दर्दभरी दास्तान
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के जहांगीर पुरी के A ब्लॉक में रहने वाले गौरव गेरा और उनकी बहन भारती गेरा के सर से माता पिता का साया उठ गया... एक ही रात में माता-पिता दोनों की मौत हो गई... पिता चरनजीत गेरा का का इलाज जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में चल रहा था और माँ सोनू रानी का अंबेडकर हॉस्पिटल में... पिता की उम्र 49 साल थी और मां की 42 साल... गौरव का कहना है कि बड़ी मुश्किल से हॉस्पिटल का इंतज़ाम हुआ, फिर दवाइयां रेमडेसीवीर इंजेक्शन और बाकी इलाज की चीजों का भी हमने खुद से इंतज़ाम किया... अगर ऑक्सीजन की कमी नहीं थी तो मौत कैसे हुई... भाई-बहन का कहना है कि माता पिता दोनों की स्तिथि सुधर रही थी... और इसी बीच मौत की खबर आई... पहले मां की मौत की सूचना मिली और चंद घन्टों बाद पिता की मौत हो गई... गौरव की बहन भारती का कहना है कि जो लोग ये कह रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई अगर ये उनके परिवार के साथ हुआ होता तो शायद उनका बयान ये नहीं होता... सब झूठ बोल रहे हैं... सरकारों की पॉलिटिक्स में हम लोग फंसे हुए हैं...