Sharad Pawar आए मीडिया के सामने, दिया बड़ा बयान- हम BJP के सख्त खिलाफ, सभी विधायक मेरे साथ
ABP News Bureau
Updated at:
23 Nov 2019 01:18 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से कांग्रेस ने खुद को बाहर रखने का फैसला किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने बताया है कि अजित पवार कुछ विधायकों के साथ राजभवन गए थे. मुझे अजित के शपथ लेने की खबर सुबह मिली थी. अजित पवार ने खुद बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया. लेकिन हमारा समर्थन बीजेपी को नहीं है. शरद पवार ने कहा है कि जो विधायक सुबह अजित पवार के साथ राजभवन गए थे, वह अब मेरे साथ हैं. राजभवन जाने वाले विधायक राजेंद्र सिंघल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं. अजित पवार ने 54 विधायकों का समर्थन पत्र दिखाकर झूठी शपथ ली है.