संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन, विपक्ष कर सकता है हंगामा | No Confidence Motion | Adhir Ranjan
संसद के मानसून सत्र का आज आखिरी दिन है. आज भी सत्र हंगामेदार रह सकता है. हंगामा इस वजह से और भी बढ़ सकता है क्योंकि, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड कर दिया गया है. आज सुबह 10 बजे I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक भी होगी. अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किए जाने के खिलाफ विपक्षी सांसद प्रदर्शन कर सकते हैं. दरअसल, गुरुवार को जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी...तो उस वक्त लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर ऐसा बयान दे दिया...जिससे उन्हें अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड किया गया. अधीर रंजन चौधरी ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना नीरव मोदी के साथ कर दी...जिस पर सरकार ने आपत्ति जताई. हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर सफाई भी दी और कहा कि, उनका इरादा पीएम का अपमान करने का नहीं था. दूसरी ओर विपक्ष का मणिपुर के मुद्दे पर गृह मंत्री और प्रधानमंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं है. विपक्ष ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन से वॉक आउट भी किया था.