समझिए कैसे एमपी, छत्तीसगढ़ से लेकर राजस्थान तक सीएम चेहरों पर बीजेपी ने साधा जातिगत समीकरण
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल का सबसे लंबा पॉलिटिकल सस्पेंस शो खत्म हो गया. राजस्थान को नया मुख्यमंत्री मिल गया. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी नए चेहरे पर भरोसा जताया गया है. पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा चीफ मिनिस्टर बने हैं. 15 दिसंबर को शपथ लेंगे. भजन लाल शर्मा हों..मोहन यादव हों या फिर विष्णुदेव साय हों...इनका मुख्यमंत्री बनना किसी सरप्राइज से कम नहीं है. तीनों राज्यों में बीजेपी ने नई पीढ़ी पर भरोसा किया है...सवाल है कि इस सरप्राइज के पीछे की वजह क्या है?
प्रधानमंत्री मोदी ने ये साफ कर दिया है कि कोई भी शख्स देश का प्रधानमंत्री बन सकता है..दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं को विश्वास में लेकर पार्टी का विस्तार करने में जुटी है. बीजेपी विरोधियों के प्लान को ध्वस्त करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जो नया एक्शन प्लान तैयार किया है. ये नए चेहरे उसी का हिस्सा हैं. क्योंकि इन नए-नए मुख्यमंत्रियों के जरिए बीजेपी नई लीडरशिप तैयार कर रही है.