केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री Anurag Thakur बोले-'PM ने स्पष्ट कहा था कि कोई नया Tax ना लगाया जाए'
बजट को विस्तार से समझने के लिए और सरकार की ओर से विपक्ष के आरोपों का जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की. उन्होंने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनेंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा, ''बजट का समर्थन करने के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं. आपदा के समय में मोदी जी ने अपनी प्राथमिकताओं को तय किया. इसी आधार पर तय किया कि जान है तो जहान है. हम आत्म निर्भर भारत पैकेज लेकर आए, जिससे इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला, रोजगार कम जाएं उस दिशा में कदम उठाए गए. लेकिन जब बजट का सवाल था तो पिछले साल सरकार की आमदनी भी कम रही. लेकिन सरकार के कदमों से पिछले चार महीने में जीएसटी में अच्छा कलेक्शन किया. प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि किसी भी तरह का नया टैक्स ना लगाया जाए. मीडिया में इस तरह की खबरें थीं लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं किया.''