UP: अलग-अलग ठिकानों पर SP नेताओं के घरों पर Income Tax का छापा, Akhilesh का पलटवार | फटाफट
ABP News Bureau
Updated at:
18 Dec 2021 12:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के मऊ के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. राजीव घर में नजरबन्द हैं. इस पर सपा समर्थकों ने जमकर किया हंगामा. वहीं समाजवादी पार्टी के करीबी RCL Group के मालिक मनोज यादव पर मैनपुरी और आगरा में आयकर का छापा पड़ा. पूरे घर को घेरकर हो रही है पूछताछ.