Maharashtra: Floor Test जीतने के बाद Uddhav ने व्यक्त किया सदन का आभार, शपथ विवाद पर दिया बड़ा बयान
ABP News Bureau
Updated at:
30 Nov 2019 04:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया. उद्धव ठाकरे सरकार को 169 विधायकों का समर्थन मिला. उन्होंने कहा, ''संविधान में बताया गया कि मंत्रियों को किस तरह से शपथ लेनी चाहिए. राज्यपाल के 'मैं' कहने के बाद जो नमूना है उसी हिसाब से शपथ लेनी चाहिए. एक शब्द भी गलत होने के बाद शपथ सही नहीं मानी जाती. लेकिन शपथ ग्रहण के दौरान सभी मंत्रियों ने अलग अलग नेताओं के नाम लिए. इसी वजह से शपथ संविधान के मुताबिक नहीं है, इसलिए ऐसे मंत्रियों का परिचय कराना गलत है.''