बेरोजगारी के धब्बे से देश को कब मिलेगी निजात ? । GHANTI BAJAO
ABP News Bureau
Updated at:
05 Apr 2022 11:22 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10% थी, जो मार्च में घटकर 7.60% रह गई. मार्च 2022 में शहरी बेरोजगारी की दर 8.50% और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.10% रही है. छत्तीसगढ़ रोजगार के मामले में सबसे आगे रहा. यहां बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.60% रही.CMIE के मुताबिक 2021 में मई में बेरोजगारी दर 11.84% पर पहुंच गई थी. हालांकि इसके बाद इसमें गिरावट देखने को मिली और ये जनवरी 2022 में 6.57% पर आई थी.लेकिन फरवरी में ये फिर 8.10% पर पहुंच गई थी जो अब 7.60% पर आ गई.