2 बच्चों के कानून से कौन डर रहा है? देखिए सबसे बड़ी बहस
ABP News Bureau
Updated at:
18 Jan 2020 07:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हमारे देश की आबादी 1951 में 36 करोड़ थी. लेकिन आज 69 साल बाद आबादी हो गई है 137 करोड़. अभी भी सिलसिला थमा नहीं है. अगर कुछ नहीं बदला तो 2027 में भारत की जनसंख्या चीन से भी ज्यादा हो जाएगी. आप समझ रहे हैं देश किस दिशा में जा रहा है. कितना भी विकास कर दो, कितना भी पैसा जमा कर लो, ऐसे ही जनसंख्या विस्फोट होता रहा है तो सोचिए क्या होगा. जनसंख्या पर रोक लगे कैसे? बच्चे ज्यादा पैदा करने से रोकें कैसे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कानून का फॉर्मूला लेकर आए हैं. जनसंख्या कानून की बात नई नहीं है. जब ये मुद्दा उठता है धर्म के विवाद में फंस जाता है. क्योंकि पहले जब भी ऐसे मुद्दे पर बात उठी तो मुस्लिमों की आबादी को निशाना बनाया गया. सवाल ये है कि फिर ऐसे ही होगा? क्यों जनसंख्या कानून से कुछ लोगों को डर लगने लगता है? सवाल ये भी है कि क्या जनजागरण से भी इसका हल निकाला जा सकता है या कानून ही इलाज है?