Mamata Banerjee किसे कह रहीं- बंगाल चुनाव का दुर्योधन, दु:शासन और मीर जाफर? | WB Election 2021
एबीपी न्यूज़
Updated at:
19 Mar 2021 11:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पश्चिम बंगाल में चंडीपाठ और कलमा के साथ-साथ...आज महाभारत के किरदारों की भी एंट्री हो गई. ममता बनर्जी ने आज मंच से विरोधी नेताओं को दुर्योधन, दु:शासन कह दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने मीर जाफर का नाम लेकर भी विरोधियों पर निशाना साधा. दीदी के लिए दुर्योधन कौन है, दु:शासन कौन है...और मीर जाफर कौन है...और चुनावी मंच से चंडीपाठ करने वाली दीदी अब कलमा क्यों पढ़ रही हैं?