KARAULI CASE पर सवालों से क्यों भागे AIMIM प्रवक्ता WARIS PATHAN
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनव संवत्सर के अवसर पर हिंदूवादी संगठनों के द्वारा राजस्थान के करौली जिले में विशाल भगवा बाइक रैली निकाली जा रही थी. इस दौरान पथराव के बाद हिंसा भड़क गई. इस दौरान जिले में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया जिसके कारण करौली में हिंसा भड़क उठी. करौली शहर में हिंसा भड़कने पर देर शाम जिला प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लागू करते हुए बड़ी भारी संख्या में शहर में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया और शहर के मुख्य सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया.शुरू में जिला कलेक्टर के द्वारा चार अप्रैल की रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगाने के साथ नेट बंद कर दिया गया, लेकिन शहर में तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए चार अप्रैल को जिला कलेक्टर के द्वारा बड़ा फैसला लेते हुए सात अप्रैल यानि आज तक कर्फ्यू जारी रखने के आदेश दिए गए. वहीं नेट की सेवाएं भी बाधित रखने का फैसला लिया गया.