Teacher's Day के दिन IIT, NIT से पढ़े 300 शिक्षक दिल्ली में क्यों बैठे धरने पर?
ABP News Bureau
Updated at:
05 Sep 2021 06:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज का दिन सभी शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिक्षकों को अपने हकों के लिए सड़कों पर बैठना पड़ रहा है. दरअसल केंद्रीय सरकार द्वारा TEQIP (Technical Education Quality Improvement Programme of Government of India) प्रोग्राम की शुरुआत अप्रैल 2017 में की गई. जिसके अंतर्गत 1200 IIT और NIT से पढ़े विद्वान अध्यापकों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर उन जगहों पर अच्छी शिक्षा देने के लिए रखा गया जहां तक उच्चतम स्तर की शिक्षा पहुंच नही पाती है. देश के 12 स्पेशल कैटेगरी राज्यों (SCS) में इन सभी लोगों की नित्युकी की गई.