Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में प्रदूषण 'विस्फोट'... यमुना में जहरीला झाग
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में दिवाली से पहले ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. आलम यह है कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले 10 में से तीन परिवार प्रदूषित हवा के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या झेल रहा है. दिल्ली में सर्दी दस्तक देने को तैयार है. अभी से सुबह और रात के वक्त कोहरा छाने लगा है. दिल्ली के आनंद विहार इलाके में तो शनिवार को पीएम 2.5 का स्तर 326 और पीएम 10 का स्तर 654 दर्ज किया गया. लोकल सर्कल ने वायु प्रदूषण के मुद्दे पर एक सर्वे किया है. सर्वे के नतीजों से यह जानकारी सामने आई है कि 36 प्रतिशत लोगों को गले में खराश और खांसी की समस्या हो रही है तो 36 प्रतिशत लोगों ने सांस लेने में तकलीफ बयां किया. 27 प्रतिशत लोगों का कहना है कि उन्हें जुकाम की समस्या हो रही है जबकि 9 प्रतिशत ने बताया कि उनकी आंखें जल रही हैं. 27 प्रतिशत लोगों ने बताया कि उन्हें प्रदूषण से कोई समस्या नहीं हो रही है. इसका अर्थ यह है कि दिल्ली-एनसीआर में 36 प्रतिशत परिवार के एक या दो सदस्यों को गले में खराश, खांसी और सांस लेने की समस्या हो रही है.