Pradeep Mishra Controversy: प्रदीप मिश्रा का 'विवाह ज्ञान'... क्या आस्था का है अपमान!
राधा रानी के नाम पर तल्खी बढ़ी हुई है...दोनों ओर से आ रहे बयान तपिश बढ़ा रहे हैं...या कहिए आस्था के पथ पर विवाद की नई कथा लिखी जा रही है...पुराणों और वैदिक मान्यताओं के आसरे तर्कों के तीर चलाए जा रहे हैं...लेकिन विवाद खत्म होने के बजाए बढ़ता जा रहा है. सवाल है. लाखों लोगों की आस्था का केंद्र राधा रानी के नाम पर विवाद क्यों ? और इस विवाद के पीछे का सस्पेंस क्या है ?प्रदीप मिश्रा की विवाद कथा ने...धर्म नगरी मथुरा...और उसके आस-पास स्थित वृंदावन, बरसाना, गोकुल जैसे धार्मिक स्थलों तक गुस्से की गिरह खोल दी है...जिस मथुरा में भक्ति में लीन भक्त...राधे-ऱाधे और हरे कृष्णा के स्वर सुनाई देते हैं...वहां अब पुतला दहन और मुर्दाबाद की नारेबाजी सुनाई दे रही है.... राधा रानी पर प्रदीप मिश्रा के बयान से लोग गुस्से में हैं...प्रदीप मिश्रा पर सनातन परंपरा, वैदिक मान्यताओं और आस्था को गलत तरीके से परिभाषित करने का आरोप लगा रहे हैं...