Prashant Kishor Arrested: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी पर पटना के DM का बड़ा बयान | BPSC Protest
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत किशोर को लेकर पुलिस फतुहा पहुंच गई है. जन सुराज की टीम की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. कहा गया है कि पुलिस फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पीके को पहुंची है. फतुहा में प्रशांत किशोर की मेडिकल जांच पुलिस करवा रही है. गर्दनीबाग में धरना दे रहे जन सुराज के समर्थकों ने प्रशांत किशोर को रिहा करने की मांग की है. पूरे बिहार में आंदोलन की चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि प्रशासन की ओर से बर्बरता की जा रही है. शांतिपूर्ण तरीके से आमरण अनशन हो रहा था. गांधी मैदान खाली होने के बाद खबर है कि सारे गेट को बंद कर दिया गया है. प्रशांत किशोर की गिरफ्तार के विरोध में जन सुराज ने पूरे बिहार में प्रदर्शन का ऐलान किया है. दूसरी ओर बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन की ओर से भी आज प्रतिरोध मार्च निकाला जाना है. आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे.