Prashant Kishor Arrested: सशर्त जमानत से PK का इनकार..जेल स्वीकार ! AAP | BJP | Congress
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
06 Jan 2025 06:54 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रशांत किशोर ने बेल बॉण्ड भरा नहीं है. कोर्ट ने शर्त दी है कि बेल बॉण्ड भरेंगे तो इस तरह के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते जिससे क़ानून व्यवस्था भंग हो.पटना के डीएम ने जन सुराज पार्टी प्रमुख को हिरासत में लेने पर कहा कि वो गैरकानूनी ढंग से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। डीएम के मुताबिक ये भी पुष्टि हुई है कि हिरासत में लिए गए 43 में से 30 लोग छात्र हैं ही नहीं। और इस मामले में जांच जारी है। इस बीच प्रशांत किशोर की टीम ने एक बयान जारी किया है. युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ अगर आवाज उठाना अगर गुनाह है तो जेल जाना है मंजूरजेल में भी जारी रहेगा PK का आमरण अनशन