Prashant Kishor: प्रशांत किशोर के समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को लेकर कर दी बड़ी मांग
प्रशांत किशोर को लेकर पुलिस फतुहा पहुंच गई है. जन सुराज की टीम की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. कहा गया है कि पुलिस फतुहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पीके को पहुंची है. फतुहा में प्रशांत किशोर की मेडिकल जांच पुलिस करवा रही है. गर्दनीबाग में धरना दे रहे जन सुराज के समर्थकों ने प्रशांत किशोर को रिहा करने की मांग की है. पूरे बिहार में आंदोलन की चेतावनी दी गई है. कहा गया है कि प्रशासन की ओर से बर्बरता की जा रही है. शांतिपूर्ण तरीके से आमरण अनशन हो रहा था. गांधी मैदान खाली होने के बाद खबर है कि सारे गेट को बंद कर दिया गया है. प्रशांत किशोर की गिरफ्तार के विरोध में जन सुराज ने पूरे बिहार में प्रदर्शन का ऐलान किया है. दूसरी ओर बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन की ओर से भी आज प्रतिरोध मार्च निकाला जाना है. आरजेडी समेत अन्य सहयोगी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे.