Prayagraj Mahakumbh 2025 : वायरल साध्वी पर Swami Avimukteshwaranand के दावे से मची सनसनी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज महाकुंभ में साध्वी हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद शुरू हो गया है.. दरअसल निरंजनी अखाड़े से जुड़ी साध्वी हर्षा रिछारिया कल अमृत स्नान के दौरान निरंजनी अखाड़े की शाही सवारी में रथ पर सवार होकर निकली थीं। वो संत महात्माओं के साथ भगवा वस्त्र में शाही रथ पर सवार थीं। इस पर ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सवाल खड़े किए हैं। महाकुंभ में यूपी पुलिस ने एंटी-ड्रोन सिस्टम का भी इस्तेमाल किया है. इस सिस्टम ने अब तक 9 संदिग्ध ड्रोनों को मार गिराया है. दरअसल, महाकुंभ में हवाई खतरे को देखते हुए तीन एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। दो आरएफ-आधारित सिस्टम 8 किलोमीटर के दायरे में संदिग्ध ड्रोन का पता लगा सकते हैं और 2 किलोमीटर तक उनके सिग्नल जाम कर सकते हैं। इसके अलावा रडार बेस्ड सिस्टम भी तैनात किया गया है, जो 15 किलोमीटर दायरे में संदिग्ध गतिविधियों की पहचान कर सकता है, साथ ही 3 किलोमीटर के दायरे में उन्हें निष्क्रिय कर सकता है.