Kolkata Doctor Case पर फूटा President Droupadi Murmu का गुस्सा, बोलीं- बस..अब बहुत हो चुका
बीजेपी ने कोलकाता रेप केस के विरोध में बुधवार को बंद बुलाया. इसका मिला जुला असर देखने को मिला. ममता सरकार ने विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया था. कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प भी हुई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर आक्रोश जाहिर करने के साथ ही इस पर अंकुश लगाने की अपील करते हुए बुधवार को कहा कि बस! बहुत हो चुका. राष्ट्रपति ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत ऐसी विकृतियों के प्रति जागरूक हो और उस मानसिकता का मुकाबला करे जो महिलाओं को कम शक्तिशाली, कम सक्षम और कम बुद्धिमान के रूप में देखती है. राष्ट्रपति मुर्मू ने पीटीआई भाषा के लिए एक विशेष लेख में कहा, महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के लिए, कुछ लोगों द्वारा महिलाओं को वस्तु के रूप में देखने की यही मानसिकता जिम्मेदार है. अपनी बेटियों के प्रति यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके भय से मुक्ति पाने के मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करें.