PM Modi बोले- 'प्रेसिडेंट Trump की ये यात्रा, भारत और अमेरिका संबंधों का नया अध्याय' | Full Speech
ABP News Bureau
Updated at:
24 Feb 2020 02:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
मोटेरा स्टेडियम में पीएम मोदी ने कहा कि Unity की Vibrancy भारत और अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का आधार है. एक Land Of the Free है, तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है. एक को Statue Of Liberty पर गर्व है तो दूसरे को, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की Statue Of Unity पर. प्रेसिडेंट ट्रंप की ये यात्रा, भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है. एक ऐसा अध्याय जो अमेरिका और भारत के लोगों की Progress और Prosperity का एक नया दस्तावेज बनेगा.