Mumbai :Petrol-Diesel के बढ़ते दामों ने तोड़ी आम जनता की कमर, महीने के हिसाब-किताब पर पड़ रहा है असर
ABP News Bureau
Updated at:
14 Jul 2021 06:09 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में बढ़ते पेट्रोल और डीज़ल के दामों के वजह से आम नागरिकों के बजट पर असर पढ़ रहा है. मुंबई के अंधेरी में रहने वाली अबोध शिर्के जिन्हे हर रोज अंधेरी से छत्रपति शिवजी महाराज टर्मीनस (CST) काम से जाना होता है लेकिन अबोध के महीने का हिसाब - किताब में और खरीदी में बोहोत असर पड़ रहा है. उनका कहना है के बढ़ते पेट्रोल के दामों के वजह से किराने का सामान जो 2 से 3 महीनों के लिए लेकर आते थे और अब सिर्फ 1 महीने का राशन ही खरीदने की क्षमता है