Priyanka Gandhi in Amethi: अमेठी में मंच पर भावुक हुईं प्रियंका, पिता को किया याद | Election Rally
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: अमेठी में पिता राजीव गांधी जी को याद कर भावुक हुईं प्रियंका गांधी..साझा कीं बचपन की स्मृतियां, कार्यकर्ताओं के भी छलके आंसू..कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने अमेठी में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने राजीव गांधी जी के समय की अमेठी, उनकी यात्राएं, उनकी शहादत और अमेठी के साथ सेवा व समर्पण भरे रिश्ते की यादों को साझा किया। इस दौरान सामने बैठी जनता भी भावुक हो गई। आखिर में उन्होंने कहा, अमेठी मेरा वो परिवार है जिसके साथ भावनात्मक रिश्ता है। यह रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा, आपने पहले भी कठिन परिस्थितियों में चुनाव जीता है। पूरा जोर लगाइए और जीत कर दिखाइए। मैं यहां आई हूं, आपके साथ मिलकर लडूंगी और यह चुनाव जीतकर दिखाऊंगी।