Public Interest: ठंड और कोहरे की चपेट में भारत, यात्रियों ने रनवे पर खाया खाना | Dense Fog
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपब्लिक इंटरेस्ट में कल हमने आपको मुसाफिरों की मुसीबत दिखाई थी... कड़ाके की सर्दी के बीच हवाई सफर लोगों के लिए सबसे बडा सिरदर्द बन चुका है...और तकलीफ इस बात की है..कि ये परेशानी अगले दो-तीन दिन और रहने वाली है.....वैसे सड़क और रेल से यात्रा करने वाले सोचते होंगे... कि हवाई जहाज से जाने वालों का बढ़िया है... आराम से उड़ कर पहुंच जाएंगे जहां जाना हो...लेकिन आज कल हवाई सफर करने वालों का सबसे बुरा हाल है... रेलगाड़ियां तो फिर भी रेंगते, रुकते रुकाते हुए मंजिल तक पहुंच रही हैं... लेकिन मौसम की मार से देश के दर्जनों हवाई अड्डों पर फ्लाइट्स...रनवे से हिल तक नहीं पा रहीं...लगातार कैंसिल हो रही है...और पैसेंजर्स की प्रॉब्लम में इजाफा....महंगे टिकट खरीदने का बाद... लोग सर्द मौसम में एयरपोर्ट पर बस अड्डे की तरह धक्के खाने को मजबूर हैं...