Public Interest: एक के बाद एक INDIA Alliance की बढ़ रही है मुश्किलें, कैसे गुत्थी सुलझाएगी Congress?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगठबंधन और उसके बाहर मुश्किलें तो और भी हैं...नीतीश कुमार पर आरजेडी के बयान तेज हो गए...नेता कह रहे हैं...लालू की कृपा से ही नीतीश सीएम हैं....अब उन्हें पीएम बनना चाहिए..और तेजस्वी को सीएम...जे़डीयू के नेता कांग्रेस को कोस रहे हैं..कहते हैं कांग्रेस के नेता बिजी हैं..इसलिए सीट बंटवारा नहीं हो रहा...उद्धव ठाकरे ने स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले के खिलाफ जनता की अदालत लगाई..खूब खरी खोटी सुनाई...अखिलेश ने गिरगिट वाले बयान पर मायावती को जवाब दिया...कहा हम तो उन्हें पीएम बनाने का सपना देख रहे थे...उधर ममता बनर्जी ने तय किया है कि वो 22 जनवरी को...यानी जिस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी...वो कोलकाता में सर्व धर्म यात्रा करेंगी..सवाल है राहुल का राम लला के कार्यक्रम पर क्या कहना है..क्या धर्म के नाम पर चुनाव की बिसात बिछ गई ?