Public Interest: मान की रैली परपर 'हांफता' पंजाब! | Punjab News | Bhagwant Mann | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Dec 2023 11:14 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppCM के दौेरे के लिए स्कूल बंद हो जाएं...तो आपको लगेगा ना कि कैसी सरकार है...सीएम के लिए बच्चों की पढाई से खेल रही है...पंजाब में ऐसा ही कुछ आदेश हुआ था...छह स्कूलो को बंद करने का फरमान शिक्षा विभाग के अफसरो ने इसलिए जारी किया..क्योकि उनके इलाके में...सीएम भगवंत मान की रैली थी...और सुरक्षा कर्मियों को ठहराने की जगह का टोटा था..स्कूल में सुरक्षा कर्मियों का डेरा लगना था..लेकिन ये ऑर्डर रैली से पहले पब्लिक इंटरेस्ट में हमारे हाथ लग गया..और फिर डीसी ने कैसे सारी कहानी पलटी..ये आप हमारी रिपोर्ट में देखेंगे..