Public Interest: आज इन खबरों पर होगी चर्चा! | Rajasthan New CM | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पूरे दिन पब्लिक का इंटरेस्ट राजस्थान की सियासत में सबसे ज्यादा रहा...दुनिया देखना चाहती थी..मोदी क्या फैसला करते हैं...छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में क्या सरप्राइज देते हैं...वैसे पब्लिक इंटरेस्ट में हमने कल ही बता दिया था ..कि कम से कम वसुंधरा तो सीएम नहीं बनेंगी...हुआ भी यही...लेकिन एक बात और हुई...महारानी ने ना ताकत दिखाई..ना कोई नाराजगी...वो आलाकमान के साथ दिखीं...नए सीएम की पर्ची उन्हीं ने निकाली..और भजनलाल शर्मा को सूबे की सबसे असरकार कुर्सी सौंप दी...शाम पांच बजे सबकुछ क्लियर हो गया ..सीएम..दो डिप्टी सीएम सबके नाम का ऐलान..लेकिन वसुंधरा की शुभकामनाओं का इंतजार था..वो भी आ गई..थोडी देर पहले ही वसुंधरा ने ट्वीट किया...भजनलाल शर्मा, दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा और स्पीकर वासुदेव देवनानी को बधाई दी...सवाल है क्या बधाई मन से आई ...या महज औपचारिकता निभाई...महारानी का आगे का इरादा क्या है..क्या दिल्ली जाएंगी या रिटायर हो जाएंगी..