Public Interest : आज इन बड़ी खबरों पर होगी चर्चा | ABP News | Delhi Pollution | Hindi news
पब्लिक इंटरेस्ट में आज इन खबरों पर होगी चर्चा! दिवाली से पहले दिल्ली वालों कुदरत का गिफ्ट मिल गया... प्रदूषण का हल..इंद्र देव की कृपा से हुआ...बादल बरसे..दिल्ली की आबोहवा थोड़ी साफ हो गई...सरकारों की कारगुजारी के आगे शायद यही एक रास्ता बचा था.. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई नहीं होती...तो पंजाब में सरकार बनाम राज्यपाल की लड़ाई भी खत्म नहीं होती..सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार जीती और राज्यपाल बनवारी लाल को जोर का झटका लगा...मसला क्या था..क्यों सरकार और गर्वनर में ठनी थी...दरअसल 19-20 जून को पंजाब विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाया गया था...जिसमें भगवंत मान सरकार ने कई बिल पास किए... राज्यपाल बनवारी लाल ने उन बिलों पर दस्तख्त करने से मना कर दिया...कहा कि वो जो सत्र सरकार ने बुलाया था वो नियमों के मुताबिक नहीं था...इसी का हवाला देकर गवर्नर ने उन बिलों को कानून बनने से रोक दिया,..मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा....कोर्ट ने विधानसभा सत्र को संवैधानिक तौर पर वैध ठहराया...साथ ही राज्यपाल को ऑर्डर दिया कि वो लंबित बिलों पर जल्द फैसला लें.