Public Interest: 77 साल की आजादी में पानी की गुलामी | Jharkhand News | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
01 Jan 2024 10:57 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकार..इस कानून को वापस ले...ट्रक यूनियन को इसका इंतजार है..वैसे इंतजार तो 5 करोड़ 33 लाख घरों को अभी भी नल से जल का भी है..देश के तीन राज्यों...राजस्थान, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हालात बुरे हैं..आजादी के 77 साल बाद भी लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं...ये हालत तब है जब केंद्र सरकार ने 2024 तक हर घर तक नल और जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है..अब सवाल ये है कि तीन सूबों की प्यास कब और कैसी बुझेगी?