Public Interest: हर 4 साल बाद ही क्यों आता Leap Year? February में ही क्यों जोड़ी जाती है 29 तारीख
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Feb 2024 10:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंग्रेजी कैलेंडर में तारीखों की गणना सूर्य के आधार पर की जाती है. इस कैलेंडर को ग्रेगोरियन कैलेंडर भी कहा जाता है, जिसमें जनवरी 31 दिनों की होती है. इसके अनुसार साल में 365 दिन होते हैं, लेकिन हर चार वर्ष बाद साल का एक दिन बढ़ जाता है, इसमें 365 की जगह 366 दिन हो जाते हैं. इसी को लीप ईयर कहा जाता है. हर 4 साल में बढ़ने वाले इस एक दिन को फरवरी के महीने में जोड़ा जाता है और हर चार साल बाद फरवरी का महीना, 28 दिनों की बजाय 29 दिनों का हो जाता है.