Pooja Khedkar की मां Manorama Khedkar की तलाश में लगातार दूसरे दिन पहुंची Pune Police
पुणे में प्रोबेशनल आईएएस पूजा खेडकर को लेकर एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं. पहले डीएम कार्यालय में उनकी VIP डिमांड की बात सामने आई फिर उन पर विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर IAS बनने का आरोप लगा. इसके अलावा उनपर मेडिकल टेस्ट में न शामिल होने के भी आरोप हैं. इन तमाम आरोपों के बीच पूजा खेडकर की ऑडी कार पुणे पुलिस ने जब्त कर ली है. दरअसल, पुणे की चतुर्शिंगी यातायात विभाग थाने में बैरिकेडिंग कर ऑडी कार जब्त कर रखी गई है. बताया जा रहा है कि पूजा खेडेकर ने निजी ऑडी कार पर नीली बत्ती भी लगाई थी. पुणे पुलिस की ओर से कार के दस्तावेजों की जांच के लिए पूजा को कार समेत पेश होने का नोटिस जारी किया गया था. इसके बाद पूजा के न उपस्थित होने पर पुणे पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया. पूजा खेडकर ने दो दिन पहले इस ऑडी कार के लिए 27,600 रुपये का जुर्माना भरा था.