IAS Pooja Khedkar की मां Manorama Khedkar पर पुणे पुलिस ने FIR दर्ज की | ABP News |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वक्त आईएएस पूजा खेडकर काफी चर्चा में हैं. पुणे पुलिस की नजर उनके ऊपर है. प्रोबेशन पर चल रहीं आईएएस अफसर पर गाड़ी पर लाल बत्ती और पद का दुरूपयोग करने का आरोप है. जिसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से महाराष्ट्र के ही वाशिम में कर दिया गया है. उनके पिता भी रिटायर्ड अफसर हैं साथ ही वह राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं. आईएएस पूजा ने यूपीएससी को दिए हलफनामे में बताया था कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. इसके बाद भी उनका चयन किया गया. इतना ही नहीं अब महाराष्ट्र की पुणे ग्रामीण पुलिस ने आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर के माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है...बता दें कि आईएएस अधिकारी के परिजनों पर किसानों को धमकाने का आरोप है..पुलिस ने आईएएस पूजा खेडकर की माता मनोरमा खेडकर और पिता दिलीप खेडकर समेत पांच अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है.