Pune Porsche Accident: पूरे मामले में सियासत तेज, Rahul Gandhi ने PM Modi पर साधा निशाना
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुणे एक्सिडेंट मामला: 2 इंजीनियर्स की मौत का जिम्मेदार कौन है? नाबालिग को पुलिस थाने पहुंचाने का जिम्मेदार कौन है? अमीर बाप के बिगड़ैल बेटे की कहावत को किसने जिंदा किया? क्या हम अपने बच्चों को पालने का तरीका भूलते जा रहे हैं? क्या कमाई की दौड़ में मां-बाप बच्चों के प्रति जिम्मेदारी भूल गए हैं? प्यार की जगह क्या पैसे ने ले ली है? बच्चों को आजादी की आड़ में मां-बाप अपने दायित्व भूल रहे हैं? पूरा मामले में अबतक क्या हुआ? नाबालिग आरोपी के बिल्डर पिता को अरेस्ट कर लिया गया है। नाबालिग आरोपी को शराब परोसने के आरोप में बार के 3 कर्मचारी अरेस्ट हुए हैं. पुणे पुलिस आरोपी के खिलाफ एडल्ट ट्रायल की इजाजत लेने कोर्ट गयी है. 4.पुलिस इस आरोप की भी जांच कर रही है कि थाने में पीड़ित पक्ष को परेशान किया गया और आरोपी की सेवा होती रही। आरोपी के पिता शहर के बड़े बिल्डर हैं।