Pune Porsche Accident: पुणे सड़क हादसे को लेकर महाराष्ट्र में सियासत तेज | Maharashtra
पुणे में सड़क हादसे को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है...कांग्रेस और शिवसेना का उद्धव गुट हादसे को लेकर सरकार को निशाना बना रहे हैंशनिवार की रात मध्यप्रदेश के रहने वाले दो इंजीनियर अनीश अवधिया और अश्विनी कोष्टा के परिवार वाले कभी नहीं भूल पाएंगे. ये काली रात अनीश और अश्विनी के लिए इस दुनिया की अंतिम रात साबित हुई. ये सब कुछ हुआ एक नाबालिक रईस लड़के की लापरवाही की वजह से.दरअसल, पुणे में शनिवार की रात एक तेज रफ्तार पोर्शे कार, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये होती है, ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना के बाद पता चला कि गाड़ी चलाने वाला आरोपी नाबालिग है. सबसे बड़ी बात कि कोर्ट से इस नाबालिग को 15 घंटे के भीतर जमानत मिल गई. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर एक्सीडेंट वाले मामलों में ऐसी कौन सी धाराएं लगती हैं कि आरोपी को इतनी जल्दी जमानत मिल जाती है.