Punit Khurana Case Update: दिल्ली के पुनीत खुराना केस से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया
ABP News TV | दिल्ली के मॉडल टाउन में बेंगलुरू के अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा मामला सामने आया है. पति ने 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कथित तौर पर सुसाइड कर लिया. मौके पर पुलिस पहुंची. शख्स का नाम पुनीत खुराना है. परिवार का कहना है कि वह अपनी पत्नी मनिका पाहवा से परेशान था. कपल ने पहले ही डायवोर्स फाइल कर दिया था.मृतक के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया है और वो वीडियो परिवार को नहीं दिया है। बता दें कि पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी


























