'कोच' बनने की उमर में 'कैप्टन' ही बना रहने चाहते हैं अमरिंदर ! | Punjab Congress Crisis | Pol Khol
ABP News Bureau
Updated at:
03 Oct 2021 11:06 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकैप्टन अमरिंदर सिंह इस उमर में भी कैप्टन ही बने रहना चाहते हैं, जबकि उमर हो रही है कोच बनने की! लगता है शायद उन्होंने अपने नाम को कुछ ज़्यादा ही सीरियसली ले लिया- कैप्टन!!! वैसे, उनकी हालत एक ऐसे बल्लेबाज़ की हो गई है, जो समझ ही नहीं पा रहा कि वो करे तो क्या करे!