वोट का सवाल...बाबा साहेब के नाम पर बवाल?
संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के नाम पर पिछले हफ़्ते संसद में जो लड़ाई शुरू हुई थी, वो अब सड़क तक जा पहुंची है.गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस और BSP ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जबकि इसके जवाब में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कांग्रेस ने देश भर के ज़िलों में आंबेडकर सम्मान मार्च निकालकर बीजेपी का विरोध किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की... कांग्रेस का यारोप है कि गृह मंत्री ने अपने बयान से संविधान निर्माता का अपमान किया है.इस मुद्दे को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी भी खुलकर सामने आई...पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान अमित शाह पर निशाना साधा...लेकिन बीएसपी के नेताओं ने इस मामले में कांग्रेस को भी नहीं छोड़ा...आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया.इन आरोपों के जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए देश भर में कांग्रेस पर निशाना साधा...जवाब देने के लिए योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस जैसे दिग्गज नेता सामने आए और उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया...यानी बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया तो कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी आंबेडकर का अपमान कर रही है...